हिन्दू स्वयंसेवक संघ थाईलैंड ने वर्ष प्रतिपदा उत्सव प्रतेक वर्ष कि भाॅति इस वर्ष भी संघीय पद्धति अनुसार मनाया । वर्ष प्रतिपदा उत्सव में ध्वजारोहण से पहले आद्यसरसंघचालक प्रणाम किया गया । उत्सव में संघीय दृष्टिकोण में हमेशा कि तरह नियुक्तियाॅ भी घोषित कि गयी जिसमें आज थाईलैंड के माननीय संघचालक जी कि नियुक्ति माननीय विश्व विभाग सहसंयोजक अनिल वर्तक जी द्वारा घोषित की गयी वही माननीय संघचालक नवीन शर्मा जी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी कि भी नियुक्तियो कि घोषणा की जिसमें
आशीष करपे ( कार्यवाह ) अद्रीश ब्रम्हदत्ता ( सहकार्यवाह) दिपक पाण्डेय ( सहकार्यवाह )
कपिल राय ( बौद्धिक प्रमुख) विनय पाण्डेय (शारीरिक प्रमुख ) जीमी मिश्रा ( प्रचार प्रमुख ) एवं दिनेश मुंड्रा जी ( संपर्क प्रमुख) सहित अन्य नियुक्तियो सहित तीन राज्यो के विभाग प्रमुख तथा सह विभाग प्रमुख कि नियुक्ति घोषणा कि गयी । उत्सव में हिन्दू नूतन वर्ष उत्सव तथा आद्यसरसंघचालक प्रणाम पर प्रेरणारायी बौद्धिक विश्व विभाग के सहसंयोजक अनिल वर्तक जी द्वारा रखी गयी ।
उत्सव आनलाइन रहा जिसमें सैकड़ो स्वयंसेवक तथा सेविका बहन जुड़ी रहीं उक्त जानकारी प्रचार प्रमुख ज़िम्मी द्वारा दी गई